Saturday, 07 March 2020 7:27
G.A Siddiquiग
सिद्धार्थनगर। विश्व भर में तबाही मचाने वाला करोना वायरस की आंच जिले में पहंच गयी है। इससे पीडित एक संदिग्ध रोगी जिला अस्पताल में भर्ती हो गया है। स्वास्थ्य विभाग अस्पताल मेंं भर्ती मरीज की जांच पडताल में जुटा है। पप्पू नाम का यह मरीज दो मार्च को मलेशिया से आया है। इसकी भनक लगते ही पूरे जनपद में हडकंप मच गया है।
मलेशिया में रोजीरोटी कमाने गये कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के बगल का निवासी घर आने के बाद पप्पू की तबियत अचानक खराब हुई। परिवार वाले उसे लेकर बर्डपुर पीएससी पहुंचे जहां उसमें कोरोना बीमारी के लक्षण मिले। वहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड में पप्पू को भर्ती कर दिया गया।
बताया जाता है कि पप्पू को सांस लेने में तकलीफ के साथ सर्दी जुकाम की शिकायत है। इसी लिए स्वास्थ्य विभाग उसके सैम्पुल को जांच के लिए भेज रहा है। इस बारे में जिला सेवेलेन्स अधिकारी डा. सौरभ चतुवेर्दी ने बताया कि पप्पू को लेकर विभाग पूरी तरीके से संजीदा है। अभी पप्पू को कोरोना है कि नहीं है यह कहना जल्दीबाजी होगी। वैसे पप्पू के सैम्पुल को जांच के लिए भेज दिया गया हेै। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा।