Saturday, 18 May 2019 11:23
G.A Siddiqui
19 मई को आखरी चरण के मतदान के मद्देनजर भारत- नेपाल सीमा को शुक्रवार रात्रि से 48 घंटे के लिए पूर्ण रूप से शील कर दिया गया है। रविवार की शाम मतदान समाप्ति के बाद खुलेगा। भारत नेपाल सीमा सोनौली बार्डर सील होने के बाद आवागन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है ।भारतीय सीमा पर वहान सहित कई नागरिक फसे हुए है
सोनौली बार्डर के एसएसबी इंचार्ज ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के आदेश पर शुक्रवार की देर रात नेपाल को जोड़ने वाले सोनौली बार्डर और ठूठीवारी समेत आधा दर्जन छोटे बार्डरो को पूर्ण रुप से सील कर दिया है। बॉर्डर सील होने के कारण भारतीय सीमा में बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक समेत भारती यात्री फंसे हुए हैं शादी विवाह में आने जाने वाले लोग फंसे हुए हैं पूरा कस्बा नागरिकों से भरा हुआ है। कई किलोमीटर तक लंबा जाम जाम होने के कारण लोगो को मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है।