Monday, 01 April 2019 9:33
G.A Siddiqui
नेपाल में बारिश और तूफान ने कहर बरपाया है. भारी बारिश और भयंकर तूफान की वजह से अबतक 31 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ‘हिमालयन टाइम्स' के मुताबिक यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया. जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. खबरों के मुताबिक कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी और 400 लोग घायल हो गए. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
दूसरी तरफ, नेपाली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने कहा, 'हमने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 2 MI 17 हेलीकॉप्टर स्टैंडबाई पर रखे हैं. 100 से ज्यादा कर्मी तूफान प्रभावित इलाकों में काम कर रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.