Wednesday, 10 July 2019 09:32 am
Chaudhary Salman Nadwi
क़ासिम चौधरी की क़लम से
हमारा ख़ूबसूरत देश और देश के मध्यमवर्गीय व निम्नवर्गीय लोग गांवों में बसते हैं, उन्हें जब कहीं लंबे सफ़र पे निकलना हो तो नज़दीक के किसी छोटे शहर के छोटे स्टेशन से सुविधानुसार टिकट लेकर मन्ज़िल की ओर चल पड़ते हैं,
चूंकि भारत गांवों में और छोटे शहरों में बसता है तो रेलवे से सफ़र करने वालों की संख्या भी वहीं से ज़्यादा होनी चाहिए, वे छोटे स्टेशनों से निकलते भी है उनके ख़रीदे गए टिकट से रेलवे को अच्छी ख़ासी आमदनी भी होती है, वे लोग जब तत्काल टिकट लेते हैं, प्लेटफॉर्म टिकट लेते हैं, वहां से व्यापारी अपने पार्सल ढ़ोते हैं और वहां रुककर कुछ खानपान का सामान लेते हैं तो उसका रेवेन्यू रेलवे को ही मिलता है,
लेकिन पिछले कुछ दिनों से देशभर के छोटे स्टेशनों पर रुकने वालीं कम दूरी की रेलगाड़ियों को रद्द करने का चलन शुरू किया गया है, चूंकि इस समय भरपूर गर्मी है लोगों का प्रवास ज़ोरों पर है तो रेलगाड़ियों की संख्या में रेलवे को वृद्धि करनी चाहिए परंतु उसके विपरीत रेलगाड़ियों को रद्द किया जा रहा है,
आइये इसके पीछे भाजपा सरकार की ख़तरनाक साज़िश अथवा देशविरोधी साज़िश पर एक नज़र डलवाता हूँ
छोटे स्टेशनों की रेलगाड़ियों को रद्द करने से वहां के यात्री बड़े स्टेशनों की ओर रुख़ कर रहे हैं, ऐसा होने पर छोटे स्टेशन अपने रेवेन्यू के टारगेट को पूरा नहीं कर पाएंगे, कुछ दिनों में छोटे स्टेशन घाटे की ओर बढ़ेंगे, रेलवे विभाग एक सुनियोजित रिपोर्ट भाजपा सरकार को पेश करेगा कि इन स्टेशनों को बंद कर दिया जाए क्योंकि यहां से सरकार को रेवेन्यू मिलने के बजाए घाटा हो रहा है,
सरकार देशहित के लिए उन स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में देने का प्रस्ताव देगी जैसे #लालकिला के लिए किया गया, देश की सरकार के रसूखदार उन स्टेशनों को बहुत बड़े कमीशन/दलाली के बदले कौड़ियों के भाव मे किराये पर ले लेंगे, ज़ाहिर बात है स्टेशन किराये पर लेंगे तो गाड़ियों को उन्ही के अनुसार चलाया भी जाएगा, आज के समय मे रद्द हुई ट्रेनें फिर चलाई जाएंगी, लोग छोटे स्टेशनों का फिर से रुख़ करेंगे, रेवेन्यू बढ़ेगा कंपनियों का मुनाफ़ा बढ़ेगा, भाजपा के लोगों का कमीशन बढ़ेगा और देश को लाखों करोड़ रुपये का चूना लगेगा और हमारा देश उस चूने को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीलाम करके महाशक्तिशाली बनेगा!
क्योंकि यह खेल देश को शक्तिशाली बनाने के लिए नहीं बल्कि भाजपा के लोगों को महाशक्तिशाली बनाने के लिए किया जा रहा है।
बाक़ी तो देश समझदार है ही, मेरे ज़्यादा समझाने की आवश्यकता नहीं।
जय हिंद जय भारत
आओ मिलकर उत्तम भारत का निर्माण करें
(लेखक क्रांतिकारी छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, यह उनके निजी विचार हैं)