Thursday, 26 November 2020 7:13
Abdullah Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
भारतीय जीवन बीमा निगम बांसी शाखा के कर्मचारियों ने सरकार के निजीकरण की प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया
बांसी। नगर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम बांसी शाखा के कर्मचारियों ने एलआईसी में आईपीओ लाने का तथा इसका निजीकरण एवं वेतन समझौता शीघ्र न करने पर अपने यूनियन के आवाहन पर एक दिवसीय हड़ताल किया। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के द्वारा निजी करण तथा एलआईसी विरोधी नीतियों के विरोध प्रदर्शन किया व नारेबाजी किया। इस दौरान यूनियन के मोहम्मद असलम ने कहा देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का निजी करण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह सरकार का निर्णय जनता के साथ घिनौना मजाक किया जा रहा है। हम सभी पुरजोर इसका विरोध करते हैं। इसी प्रकार राम धीरज त्रिपाठी ने धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा एलआईसी विरोधी सरकार की किसी भी निर्णय का हम सख्त विरोध करते हैं उन्होंने कर्मचारी साथियों से कहा हमें एकता का परिचय देने का समय आ चुका है हम सब मिलकर के सरकार के इस निर्णय को वापस लेने को मजबूर कर देंगे। इस दौरान आलोक कुमार श्रीवास्तव, वसीम अहमद, महेश चंद्र श्रीवास्तव, पुनीत मिश्रा, देशबंधु शुक्ला, मोहित पांडे, ने भी भारत सरकार के विरुद्ध नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया और कहा अंतिम सांस तक इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।