Friday, 29 January 2021 7:19
Abdullah Siddiqui
अब्दुल्लाह सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत चलने वाले जन जागरूकता अभियान के तहत परिवहन विभाग के तत्वावधान मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके नवें दिन शुक्रवार को अपराह्न 1 बजे सनई तिराहे पर हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया तथा हेलमेट/ सीटबेल्ट ना लगाने वाले वाहन चालकों का चालान करके गुलाब का फूल भेट किया गया।
इसी क्रम में अपराह्न 3 बजे रोडवेज बस स्टैंड नौगढ़, सिद्धार्थनगर पर बस चालकों एवं परिचालकों को ड्रंकन ड्राइविंग ना करने एवं ओवरस्पीडिंग नही करने के संबंध में जागरूक किया गया और यातायात नियमों से संबंधी पम्पलेट्स वितरित किया गया।
इस दौरान आशुतोष कुमार शुक्ला ( सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन ) के साथ साथ प्रवेश कुमार सरोज (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन), सुशील कुमार (संभागीय निरीक्षक, सिद्धार्थनगर), जगदीश प्रसाद (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उ. प. रा.परिवहन निगम), उपेंद्र सिंह , वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी रोडवेज, अछैबर नाथ यादव टीएसआईं रोडवेज, राम अक्षयबर , देवानंद, विनय कुमार यातायात विभाग एवम समस्त प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहे।