Wednesday, 30 December 2020 7:33
Abdullah Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
बसंतपुर नेटहवा बेलबनवा कोईलहवा आदि गांव में महिलाओं को जागरूक किया गया
बांसी। नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की तरफ से बांसी क्षेत्र के कई गांव में महिला जागरूकता अभियान बुधवार को चलाया गया। जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के गुर बताए गए तथा उन्हें असामाजिक तत्वों से दूर रहने की जानकारी दी गई।
ग्राम बसंतपुर नेटहवा बेलबनवा कोईलहवा आदि गांव में नारी शक्ति मिशन के तहत महिलाओं को जागरूक करते हुए नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की जिला अध्यक्ष जया निषाद ने कहा कि जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होंगी तब तक उनका शोषण होता रहेगा। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक महिला जागरूक हो। अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें, तथा असामाजिक तत्वों से बचने के लिए तत्पर रहें । उन्होंने महिलाओं को आवश्यक हेल्प नंबर भेज नोट कराया तथा कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में इन नंबरों पर कॉल करके अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को अपरिचित लोगों पर सहसा विश्वास नहीं करना चाहिए । यदि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगे तथा अव्यावहारिक रूप से पेश आए तो तुरंत इसकी सूचना आवश्यक हेल्प नंबरों पर अवश्य दें । इस दौरान सोनमती, चंद्रावती, मुरता देवी, सोनपाती, मुहाना देवी, शिवराजी, करिश्मा, दुर्गावती, शीला, प्रेमा, उषा, झिंकी आदि तमाम लोग मौजूद रहींं।