Saturday, 05 December 2020 07:41
Abdullah Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
50 बेड क़े उच्चीकृत हास्पिटल का शिलान्यास स्वास्थ्य चिकित्सा व परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह करेंगे
बांसी। नगर में स्थित पीएचसी के जीर्णोद्धार की उम्मीद जग गयी है यहां क़े लोगोंं को भी इलाज की बेहतर सुविधा मिलने लगेगी । सोलह करोड रूपये की लागत से बनने वाले 50 बेड क़े उच्चीकृत हास्पिटल का शिलान्यास रविवार को दिन में तीन बजे उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा व परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह करेंगे ।दो माह से 50 बेड का नया अस्पताल बनाए जाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी के पुराने भवन के ध्वस्तीकरण का कार्य बड़ी तेजी से हो रहा है । शिलान्यास
की तिथि घोषित हो जाने से नगरवासियों मे उम्मीद जगी है कि जल्द ही अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा । विभागीय लोगोंं का कहना है कि इस अस्पताल मेंं जिला अस्पताल की भांति सारी सुविधाएं होंगी और विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजोंं का इलाज करेंगे । भाजपा नेता प्रभाष्ककर राय , सभासद मंगल चौरसिया , राम गोपाल अग्रहरि , आनन्द शंकर मणि , बजरंगी वर्मा , रामबाबू धर्मेंद्र कुमार हियुवा जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल के शिलान्यास की जानकारी होने पर आम जनमानस में काफी प्रसन्नता है ।