Wednesday, 02 December 2020 5:50
Admin
शैलेन्द्र पंडित
तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कुल 42 मामले आये एक का हुआ निस्तारण
बांसी। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्यारह बजे जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी पहुंचे। धान खरीद में सुस्ती पर डीएम ने जिम्मेदारों की जमकर क्लास ली तथा निर्धारित लक्ष्य को जल्द पूरा करने के लिए भी कहा। पुलिस विभाग को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चोरी रोकने के लिए रात्री गस्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। समाधान दिवस में कुल 42 मामले आए जिनमें से एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं हो सका।
मिठवल ब्लाक अंतर्गत ग्राम खरिका पाण्डेय के राकेश कुमार ने शिकायत किया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा चकमार्ग पर अतिक्रमण किया गया है। जिसकी दसों बार शिकायत किया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के महुआ खूर्द निवासी राजेंद्र दूबे ने पशु चिकित्सक पर उनकी गर्भवती गाय के इलाज में लापरवाही बरतने से गाय की मौत होने का आरोप लगाया तथा चिकित्सक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का गुहार लगाया।
समाधान दिवस में आधे घंटे रहने के बाद ही डीएम व एसपी डिड़ई स्थित नवनिर्मित थाने का अवलोकन करने के लिए चले गए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश, परियोजना निदेशक संत कुमार,उप कृषि निदेशक एल बी यादव जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह,
बीडीओ बांसी सुशील कुमार पाण्डेय, अभय सिंह, निलम वर्मा, कोतवाल शैलेश कुमार सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह रामदरश आर्या आदि मौजूद रहे।