Tuesday, 01 December 2020 6:49
Abdullah Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
राजकीय महाविद्यालय पचमोहनी में एड्स की जानकारी दी गयी
राजकीय महाविद्यालय, पचमोहनी में मंगलवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डा. महेन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में एड्स जैसे गम्भीर और असाध्य बीमारी पर चर्चा हुयी। छात्रा साक्षी, श्रद्धा, रेहाना खातून, छात्र ओंकार एवं निसार ने एड्स को फैलने से रोकने के लिए उपायों की जानकारी दी। भारत देश में प्रतिवर्ष एड्स से संक्रमित होने की दर दस लाख है। एड्स के संक्रमण को जागरूकता के माध्यम से रोका जा सकता है। जिसमें एचआईवी-एड्स पर शिक्षा एवं परामर्श सुविधाएँ उपलब्ध करवाना, राष्ट्रीय, राज्य, जिले एवं निचले स्तर पर जागरूकता बढ़ाना इस बीमारी की संक्रमण दर को कम कर सकता है। देश में 1992 से एवं विश्व में 1988 से एड्स को फैलने से रोकने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व गैर सरकारी एजेन्सी का सहारा लिया जा रहा है इसमें यूएनएड्स की भूमिका सराहनीय है। छात्रों ने कहा एड्स एक गंभीर बीमारी है, फिर भी एड्स ग्रसित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। एचआईवी संक्रमित होना जीवन का अंत नहीं है। सही चिकित्सीय मदद एवं सहयोग से लम्बे समय तक रोगी स्वस्थ जीवन जी सकता है। एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी का समय से उपयोग इस बीमारी के प्रभाव को कम कर सकता है। यदि सही जानकारी हो तो एड्स से अवश्य बचा जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा. अजय कुमार सोनकर, कार्यालय सहायक संतोष कुमार, शब्बीर, हैप्पी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।