Friday, 18 December 2020 7:33
Abdullah Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोनहा ताल में किया गया मिशन शक्ति का आयोजन
बांसी। मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोनहाताल में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से जागरूक रहना चाहिए। मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को जागरूक रखने के लिए ही तरह तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसका पूरा लाभ बालिकाओं और महिलाओं को तभी मिल सकता है जब वे सचेत और जागरूक रहेंगी सभी बालिकाएं स्वयं सशक्त बनने का प्रयास करें जब बालिकाएं सशक्त होंगी तभी कुछ कर सकती हैं बालिकाएं ऐसा कार्य करें जिससे समाज को उन पर गर्व हो। नारी शक्ति को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यदि बालिका इस पर पूरी तरह से अमल करें तो उन्हें निश्चित ही सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका मैडम ने कहा कि सरकार का यह मिशन निश्चित ही बालिकाओं के हित में मील का पत्थर साबित होगा। बालिकाओं को पूरी तरह से आत्मनिर्भर होते हुए अपने मन के अंदर से डर और भय पूरी तरह से निकाल देना चाहिए। यदि कोई विषम परिस्थिति आती है अपने घर के परिवार को अवश्य अवगत कराएं यदि वहां बताने में कोई संकोच होता है तो विद्यालय के शिक्षक या प्रधानाचार्य से अपनी बात बता सकती हैं इससे समस्या का पूरा समाधान होगा। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को अपने बैग के अंदर हेल्प नंबरों की सूची अवश्य रखनी चाहिए साथ ही साथ कहीं भी आने-जाने के लिए समूह का प्रयोग करें। अकेले आने-जाने से बचें। समूह का प्रयोग करने से असामाजिक तत्व भय ग्रस्त होंगे और पास आने से कतराएगे। उन्होंने बालिकाओं को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, थाना कोतवाली तथा और जरूरी नंबरों को नोट भी करवाया। कार्यक्रम का सफल संचालन धनंजय मिश्रा ने किया। इस दौरान शिक्षिका रुचिका रानी, संध्या वर्मा, ज्योति त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।