Saturday, 29 October 2016 11:55 pm
Nawaz Shearwani
गोरखपुर: पार्षद द्वारा अपने कर्तव्यों को ठीक ढंग से निर्वाह न करने का एक और मामला सामने आया है। हम बात कर रहें हैं गणेश प्राथमिक विद्यालय हजारीपुर और जूनियर हाईस्कूल पुर्दिलपुर की। यहाँ पर खाना बनवाने की व्यवस्था धर्मशाला के पार्षद रविन्द्र प्रताप सिंह ‘राजू’ के जिम्मे है। लेकिन आज स्कूल में जब एक एनजीओ ‘अपना गोरखपुर’ के सदस्य बच्चों के बीच फल का वितरण करने पहुंचे तो उन्हें पता चला स्कूल के बच्चे भूख से बिलख रहे थे क्योंकि पार्षद ने इन बच्चो के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की थी।
जानकारी के अनुसार जब अपना गोरखपुर के प्रेसिडेंट नितिन कुमार जायसवाल और उनके साथी जब स्कूल में फलों का वितरण कर रहे थे तो स्कूल की अध्यापिकाओं ने कहा कि आप लोग बहुत ही संयोग से स्कूल में फलों का वितरण करने आये हैं, क्योंकि आज यहाँ बच्चों के लिये भोजन नहीं बनवाया था। उनलोगों ने बताया की कुछ बच्चे और अध्यापक रैली में गए थें मगर स्कूल खुला था और बच्चों के लिये भोजन आना चाहिए था।अध्यापिकाओं का कहना था की बच्चे भूख से बिलख रहे थें और वो लोग इनके भोजन के बारे में कुछ करने की सोच ही रहे थें।
दोनों स्कूल की शिक्षिकाओं ने सीधा सीधा आरोप लगाया की इस इलाके के सभासद स्कूल की सफाई से कोई मतलब रखते हैं। हद तो तब हो गयी जब उनलोगों ने बताया की सभासद अध्यापिकाओं से बद्तमीजी से भी पेश आते हैं।अध्यापिकाओं का कहना था की पार्षद हर बुधवार को बच्चों को दूध भी नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा की यहाँ का हैण्डपाइप कई वर्षों से ख़राब है, हम लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी सभासद से की मगर उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और जिसके नाते बच्चों को को गन्दा पानी पीना पड़ रहा है।स्कूल के टीचर का कहना था की इसके पहले यहाँ भोजन की वयवस्था किसी एनजीओ के पास थी तब बच्चों के लिये अच्छा और ज्यादा मात्रा में भोजन आता था जिससे बच्चे दो बार भोजन कर लेते थे।
गौरतलब है की अपना गोरखपुर के प्रेसिडेंट नितिन कुमार जायसवाल, इस स्कूल से लगभग दो वर्षों से जुड़े हैं। उन्होंने लगभग 70 Rack pickers बच्चों का एडमिशन इस स्कूल में एक साथ करवाया है।