Saturday, 27 April 2019 7:37
Abdullah Siddiqui
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाई स्कूल व् इंटर मीडिएट की परीक्षा में सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कालेज बांसी के हाई स्कूल के छात्र अखिल त्रिपाठी ने 600 में 552 अंक (92 प्रतिशत) प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है,जबकि इंटर मीडिएट की परीक्षा में शहर के बाल शिक्षा सदन कन्या इंटर कालेज बुद्ध नगर की छात्रा अंशिका गुप्ता ने 500 नंबर में 451 अंक(90.20 प्रतिशत) प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता, विद्यालय तथा जनपद का नाम रोशन किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटर मीडिएट की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका गुप्त ने कहा कि वह डाक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहती है।इसी प्रकार न्यू पब्लिक इंटर कालेज बासी के छात्र रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज की छात्रा प्रियंका चैधरी ने 500 में 443 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा तथा इसी विद्यालय के छात्र शुभम पांडेय ने 436 अंक तथा सरदार पटेल राष्टीय इंटर कालेज बासी की छात्रा रश्मि मिश्र ने भी 436 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के छात्र अलोक पांडेय न्यू पब्लिक स्कूल बासी के छात्र अनूप सिंह व् सरदार पटेल राष्टीय इंटर कालेज की छात्रा प्रतिभा सहित इन तीनो छात्र-छात्राओं ने 433 अंक प्राप्त कर जिले में चैथा स्थान प्राप्त किया है। जबकि ललिता इंटर कालेज चैखड़ा के सुयश अग्रहरि व् रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के छात्र ध्रुव कुमार प्रजापति इन दोनों छात्रों ने 429 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। रतन सेन इंटर कालेज बासी के छात्र अमन यादव ने 428 अंक प्राप्त कर जिले ने छटवा अंक प्राप्त किया है।इसी प्रकार शिवाजी इंटर कालेज बरगदवा की छात्रा सृष्टि सिंह ने 427 अंक प्राप्त कर सातवां तथा रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज के छात्र अलोक पांडेय ने 426 अंक प्राप्त कर आठवां अंक प्राप्त किया है।जबकि शिवाजी इंटर कालेज की छात्रा सिखा दूबे व् सुमन निषाद ने 425-425 अंक प्राप्त कर जिले में नौवां व् इसी विद्यालय की छात्रा सौम्या सिंह ने 424 अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हाई स्कूल की परीक्षा में सरदार पटेल राष्टीय इन्टर कालेज के छात्र अखिल त्रिपाठी ने 600 में 552 अंक (92ः) प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है,जबकि सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र मोहम्मद आकिब ने 548 अंक(91.33ः) प्राप्त कर जिले में दूसरा तथा इसी विद्यालय के छात्र अमन सोनी व् आर ऐ इन्टर कालेज इटवा के छात्र राज अग्रहरि इन दोनों छात्र ने 547 अंक(91.17ः) प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।जय किसान इंटर कालेज असिध्वा के छात्र दिव्या मणि त्रिपाठी,रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र तरुण कुमार,सेंट थॉमस हायर सेकंडरी स्कूल हलौर के छात्र हर्षित चैधरी तथा सरदार पटेल राष्टीय इंटर कालेज बासी के छात्र शिवम बाबू गुप्त इन चारों छात्रों ने 600 में 544 अंक(90.67ः) प्राप्त कर जिले में चैथा स्थान प्राप्त किया है।सरदार पटेल राष्ट्रीय इन्टर कालेज बासी की छात्रा अलका पटेल ने 542 अंक (90.33ः)प्राप्त कर जिले में पाँचवा स्थान प्राप्त किया है।रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज के गजेंद्र प्रसाद व् इशांत कुमार इन दोनों ने 540 अंक(90ः)प्राप्त कर जिले में छठवा स्थान प्राप्त किया है। तिलक इंटर कालेज के बासी के प्रियांशू दूबे,रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र आषुतोष द्विवेदी,शिवांगी पटेल ने इन तीनो छात्र छात्राओं ने 539 अंक (89.3ः)प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया है।रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज के छात्र ओमेंद्र देव भट्ट ने 538 अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसी विद्यालय के छात्र परमजीत व् केसीसी स्कूल सेमरहना मुस्तह्कम के छात्र मोहम्द आशिफ तथा एसडब्लू डीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़वा के छात्र ऋषभ ने 537 अंक प्राप्त कर नौवां तथा जय किसान इंटर कालेज असिध्वा चेतिया के छात्र शाहजाल इमाम व् एसजेएसएस इंटर कालेज बनकटा के छात्र विद्या सागर मौर्य इन दोनों छात्रों ने 536 अंक (89.33ः) प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया हैं।इसी प्रकार रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इन्टर कालेज छात्र दीपक चैरसिया ने 457 अंक प्राप्त किया है।