Monday, 14 September 2020 3:35
Admin
शैलेन्द्र पंडित
क्षेत्र का सबसे पुराना इंटर कॉलेज है विकास इंटर कॉलेज
बांसी/खेसरहा। वर्ष 1959 में ब्लॉक मुख्यालय पर क्षेत्र के बच्चों की कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा के लिए क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के सहयोग से विकास इंटर कॉलेज की स्थापना की गई। इसे वर्ष 1959 में जूनियर हाई स्कूल, वर्ष 1965-1967 में हाई स्कूल और 1969-1972 में इंटर की मान्यता साहित्य और विज्ञान वर्ग से मिली। संस्था में प्रधानाचार्य का एक पद प्रवक्ता के 15 पद व सहायक अध्यापक के 22 पद सृजित किये गए। विद्यालय में 2000 से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययन करते रहे। वर्तमान में क्षेत्र के कई कॉलेज खुल जाने के बावजूद कोरोना काल में भी यहाँ छात्र संख्या 1255 है। यह संस्था अपने स्थापना काल से ही उच्च कोटि के शिक्षण एवं अनुशासन के लिए आज भी जाना जाता है। वर्ष 2013 के पूर्व शासन द्वारा कराए वित्तीय सर्वेक्षण में शिक्षकों के 38 व शिक्षणेत्तर कर्मियों के 16 पद मान्य थे। वर्ष 2013 के सर्वेक्षण में भी इस विद्यालय की छात्र संख्या 2009 थी फिर भी प्रवक्ता के 9 और परिचारक के 4 पद कम कर दिए गए। इसकी कोई सूचना भी विद्यालय प्रबंधन को नही दी गई। इस वर्ष आयोग से चयनित शिक्षकों को ज्वाइन कराते समय जिला विद्यालय निरीक्षक का पत्र आया कि 2013 की जनशक्ति निर्धारण के अनुसार नियुक्ति पत्र निर्गत करें। इससे रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, शिक्षाशास्त्र व भूगोल विषय के प्रवक्ता वापस हो गए। नए निर्देश के अनुसार अब यहां साहित्य वर्ग के 6 प्रवक्ता रहेंगे। विज्ञान वर्ग पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। क्षेत्र के बच्चे कहा पढेंगे यह विचारणीय प्रश्न है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी चिंता व्याप्त है की इस इंटर कॉलेज का भविष्य क्या होगा?