Saturday, 10 August 2019 6:31
Abdullah Siddiqui
सिद्धार्थनगर 10 अगस्त। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिध मण्डल क्रमशः जिला अध्यक्ष डॉ0 अरुणेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी व देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सांसद जगदम्बिका पाल से मिलकर वार्ता की तथा शासन स्तर से निदान कराने का अनुरोध किया। सांसद जगदम्बिका पाल ने शासन एवं प्रशासन से बात कर निदान कराने का पूर्ण आश्वासन दिया।
शिक्षक संघ के प्रतिनिधमंडल ने शिक्षको के पदोन्नतिए बिना स्पष्टीकरण के निलम्बन व वेतन आदि रोकने की कार्यवाही को समाप्ति करनेए वेतन का भुगतान समय से किये जानेए समायोजनए गत वर्ष के ड्रेस का बकाया भुगतानएअंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षकों का शीघ्र पदास्थापन किये जानेए तथा सह समन्यवकों की नियुक्त पारदर्शी तरीक़े से किये जाने आदि समस्याओं की तरफ ध्यानाकर्षण कराते हुए शासन एवं प्रशासन स्तर से उसके निदान हेतु प्रभावी कार्यवाही कराने के अनुरोध पर उन्होंने प्रतिनिधमंडल को शिक्षकों के हर समस्याओ को निदान कराने का पूर्ण आश्वासन दिया है।
शिक्षक प्रतिनिधि मंडल में प्रान्तीय उपाध्यक्ष उदय शंकर शुक्लए डॉ0 अरुणेन्द्र प्रसाद त्रिपाठीए कलीमुल्लाह एदेवेन्द्र यादवए अभय पाण्डेयए दिनेश मिश्राए प्रकाश नाथ त्रिपाठीए रमेश शुक्लए हरि नारायण शुक्लए सुनील कुमार गौतमए दिवाकर मिश्रए गणेश मिश्रए दिनेश वर्माए दीनानाथ गुप्ताएपप्पू यादवए आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।