Thursday, 11 February 2021 8:50
G.A Siddiqui
शिक्षा सही दिशा को इंगित करती है जिसके माध्यम से राष्ट्र निर्माण में युवा अपनी भूमिका कौशल के द्वारा निर्धारित कर सकता है:डा. अश्वनी कुमार मिश्र
राजकीय महाविद्यालय पचमोहनी में वार्षिकोत्सव व महाविद्यालय दिवस मनाया गया
शैलेंद्र पंडित
बांसी।राजकीय महाविद्यालय, पचमोहनी में बुधवार को महाविद्यालय का द्वितीय वार्षिकोत्सव व दिवस का आयोजन हुआ। डा. अश्वनी कुमार मिश्र, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बस्ती-गोरखपुर मण्डल, डा. भारत भूषण द्विवेदी, प्राचार्य बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय, नौगढ़ एवं डा. निकिता यादव, चिकित्साधिकारी, खेसरहा ब्लाक बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगण के रूप में आमन्त्रित थे। अतिथिगणों का स्वागत प्राचार्य डा. महेन्द्र प्रकाश द्वारा उन्हें अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट देकर किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय की वार्षिक आख्या के वाचन से हुआ जिसे अतिथियों के समक्ष विज्ञान संकाय की छात्रा पूजा ने पढ़ा। अतिथियों ने वर्ष भर समपन्न कराये गए शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और साथ में वार्षिक क्रीड़ा के विजयी प्रतिभागियों को मेडल व शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि डा. मिश्र ने कहा कि शिक्षा सही दिशा को इंगित करती है जिसके माध्यम से राष्ट्र निर्माण में युवा अपनी भूमिका कौशल के द्वारा निर्धारित कर सकता है। विशिष्ट अतिथिगण डा. द्विवेदी व डा. निकिता ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए उनके सफल होने की कामना करते हुए कहा कि कर्त्तव्यबोध से समर्पित नागरिकों की आज समाज व देश को जरूरत है। जिसमें विद्यार्थियों की भूमिका बढ़ जाती है। नयी शिक्षा नीति आगे आने वाले वर्षों में देश में परिवर्तन का मार्ग बनाने में सफल होगी। कार्यक्रम में छात्र-छात्रा विनीता, मनीषा, श्रद्धा, साक्षी, प्रियंका, सचिन, आकाश, शिखा, ज्योति, कीर्ति, शैल कुमारी, दीपचन्द्र, दीपू, प्रदीप, संगीता, प्रिया वर्मा, रागिनी ओझा, कुसुम, सोनिया, चांदनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें समूह लोक नृत्य, एकल नृत्य, महिला सशक्तीकरण पर कविता, स्वतन्त्रता संग्राम में चौरी-चौरा का महत्व व सम्राट अशोक के मन परिवर्तन पर लघु नाटकों का मंचन हुआ। कार्यक्रम का अध्यक्षीय सम्बोधन प्राचार्य डा. महेन्द्र प्रकाश द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन छात्र ओंकार व छात्रा साक्षी शुक्ला ने किया। समारोहक व महाविद्यालय दिवस प्रभारी डा. अजय सोनकर ने कार्यक्रम के अन्त में सभी को आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्रायें, अभिभावकगण तथा महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।