Tuesday, 19 March 2019 9:05
G.A Siddiquiसिद्धार्थनगर। बीएसए राम सिंह ने विकास क्षेत्र बर्डपुर व लोटन स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों में दो को निलंबित करते हुए दर्जनों का वेतन बाधित करने की करवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विकास क्षेत्र बर्डपुर में प्राथमिक विद्यालय पिपरी में शमशुल हक़,चुनमुनआ में रश्मि जायसवाल को निलंबित किया गया।महबूब आलम,रजिया,श्याम, का एक दिन का वेतन रोक गया है।हर्षिता पटेरिया,अंजनी सिंह,रीता मद्धेशिया का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक गया है।
विकास खण्ड लोटन अंतर्गत मेहनाक, सुषमा कन्नोजिया,दीपा सचान, रोली कन्नोजिया, करूवावल की निहारिका अवस्थी, सिवनी सिंह,अर्चना दीक्षित,दीपा वर्मा,संगम देवी,शैल बाला, का एक दिन का वेतन रोका गया।
ज्ञात हो कि विद्यालय में जहाँ परीक्षाएं चल रही हैं, वहाँ इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का विद्यालय से गायब रहना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बता दें कि यदि बीएसए और विद्यालयों का निरीक्षण करते तो शायद गैरहाजिर शिक्षकों की संख्या सैकड़ों की होती।