Tuesday, 14 July 2020 8:03
G.A Siddiqui
सिद्धार्थनगर 14 जुलाई। सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में बिना कोचिंग व ट्यूशन के जिला मुख्यालय स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के छात्र शादाब आलम, विद्यालय में मात्र कक्षा शिक्षण व घर पर सेल्फ स्टडी से जिले में दूसरा तथा बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद डॉक्टर बनकर देश और समाज की सेवा करने की हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को दिया है।
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से भेंट वार्ता के दौरान शादाब आलम ने कहा कि एक डॉक्टर की प्रत्येक देश काल में सदैव आवश्यकता होती है, और समाज सेवा का सबसे अच्छा जरिया है। कोरोना जैसी महामारी में हम सबने देखा सुना और महसूस किया है, इसलिए डॉक्टर बनना हमारा लक्ष्य है। प्रशासनिक सेवा में जाने के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि प्रशासनिक सेवा एक निर्धारित अवस्था के बाद समाप्त हो जाती है, जबकि डॉक्टरी पेशा में जीवन भर समाज सेवा का अवसर मिलता है।
शादाब आलम जो पुरानी नौगढ़ में जवाहर लाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज के निकट के निवासी हैं उनके पिता कलीमुल्लाह परिषदीय विद्यालय में शिक्षक है तथा शिक्षक संघ के नेता भी है, और उनकी मां नाजमा खातून ग्रेजुएट हैं ,और सामान्य गृहिणी है।
शिक्षक नेता कलीमुल्लाह ने बेटे के सम्मानजनक स्थान मिलने पर खुदा का शुक्र अदा करते हुए कहा कि जब हम सब अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विद्यालय में गरीब मजदूर किसान के बेटे के भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य करते हैं, तो उसके बदले में हमारे बच्चो का भी भविष्य बेहतर बनता है। कर्म का फल अवश्य मिलता है।
परिषदीय विद्यालय के शिक्षक कलीमुल्लाह के पुत्र शादाब आलम के द्वारा जिले में दूसरा तथा बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला बेसिक शिक्षा के0एस0 वर्मा, राम सिंह, अरविंद कुमार पाठक, मनीराम सिंह, गोविंद राम, बी0एन0 सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, गोपाल मिश्र, रीता गुप्ता, महेंद्र कुमार, शिक्षक नेता डॉ0 अरूणेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, हरीराम विश्वकर्मा, शमसुद्दीन, आरिफ उस्मानी, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्र यादव, अभय पांडेय, प्रकाशनाथ त्रिपाठी, मलिक ज़ोहरा फातिमा, स्वेता श्रीवास्तव, योगेन्द्र पांडेय सुधाकर मिश्र, रंजना मिश्रा, गुलाम नबी आज़ाद, नय्यर कमाल सरोश अहमद, अतीक अहमद, गौरी सिद्दीक़ी रंजना मिश्रा, श्याम नारायण सिंह, अनीस मंसूरी, इलियास मंसूरी, रमेश मिश्र, दिनेश कुमार मिश्र घनश्याम जायसवाल, कैलाश पंक्षी, सूरज जायसवाल आदि ने बधाई दी है।