Friday, 15 December 2017 4:49
Arshad Khanब्रेकिंग/स्क्राल। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने मानदेय,नियमावली, स्थायी करण को लेकर लखनऊ जीपीओ के प्रांगण में धरना प्रदर्शन को अड़े रहे। लेकिन प्रशासन ने धरना प्रदर्शन की अनुमति नही दिया जिस पर मौजूद संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम रजा खान और प्रदेश अध्यक्ष अख़्तर कमाल मकरानी ने आगे धरने की रणनीत बनाया। इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि मदरसा टीचर आज भुखमरी के कगार पर हैं । किसी लाट का 51 माह तो किसी का 18 तो किसी लॉट का 12 माह का मानदेय नही मिला है। प्रदेश अध्यक्ष श्री मकरानी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है फिर भी हम मदरसा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अब हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और जब तक हमारी प्रति माह मानदेय, नियमावली बनाने, स्थाई करने आदि की माँगे नही मानी जाती लड़ाई जारी रहेगी, इसके लिये आगामी धरना पर्दशन को लेकर रणनीति तैयार करूँग। उन्होंने कहा कि अब हम मदरसा शिक्षक अपनी ताकत का एहसास सरकार को दिला देंगे और अपने हक की माँग को लेकर ही दम लेंगे। उन्होंने आगामी धरने समय जल्द घोषणा करने को कहा है।