Monday, 18 December 2017 11:19
G.A Siddiquiलखनऊ।19दिसम्बर को लखनऊ में होने वाली बोर्ड की बैठक में हो सकती है गैर जिम्मेदारों पर कार्यवाही।
प्रदेश के कई जनपदों में बिना किसी कारण के मदरसा शिक्षकों का मानदेय व वेतन बीते कई माह से रोके जाने का मामला गरमाता जा रहा है। शिक्षक नेता एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवं टीचर्स एशोसिएशन मदारीसे अरबिया के प्रदेश महासचिव मौलाना हाजी दीवान जमां द्वारा बीते दिनों शासन में जिम्मेदार अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियो के विरुद्ध शिकायत की गयी थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए 19 दिसम्बर को लखनऊ में मदरसा बोर्ड की बैठक बुलाई गयी है। बैठक में जिम्मेदार अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही हो सकती है।
मौलाना हाजी दीवान जमां ने बताया कि यूपी में मदरसा शिक्षा परिषद बोर्ड से संचालित मदरसो में तैनात शिक्षकों/कर्मचारियों का मानदेय व वेतन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियो द्वारा बिना किसी स्पष्ट कारण के रोक दिया गया। जिससे उनके सामने तमाम दिक्कतें पैदा हो गयी हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत के जवाब में शासन का तर्क है कि किसी मदरसे का वेतन नहीं रोका गया है। समस्त मदरसों की सूची जारी कर वेतन भुगतान के आदेश दे दिए गये है। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि कई मदरसा शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से वे बेहद परेशान है।
मदरसा शिक्षको ने दी बधाई
मदरसा शिक्षको एवं कर्मचारियों ने शिक्षक नेता/एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी एवं टीचर्स एसोसिएशन मदारीसे अरबिया के प्रदेश महासचिव मौलाना हाजी दीवान जमां को बधाई दी है। शिक्षको का कहना है कि शिक्षक नेता एवं एसोसिएशन की मेहनत का नतीजा है कि अन्य मदरसो के शिक्षको एवं कर्मचारियों कोे वेतन मिल जायेंगे।
बैठक में पहुँच सकते है शिक्षक नेता
बोर्ड की बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, प्रमुख सचिव के साथ ही शिक्षक नेता एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी के बैठक में पहुंचे की भी सम्भावना है ।