Saturday, 30 December 2017 4:02 pm
Sadique Shaikh
सिद्धार्थनगर कार्यालय। 43वीं वाहिनी एसएसबी के सीमा चौकी अलीगढ़वा में भारत-नेपाल समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सशस्त्र सीमा बल का प्रतिनिधित्व 43वीं वाहिनी के कमांडेंट जनार्दन प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। इस समन्वय सम्मेलन में सीमा के आर-पार से हो रहे अवैध गतिविधियॉ, विभिन्न प्रकार की तस्करी को रोकने एवं अन्य सम्बन्धित विषयों पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन मे नेपाल का प्रतिनिधित्व भगवान मल्ला पुलिस अधीक्षक कपिलवस्तु(नेपाल) ने किया। इस दौरान नेपाल की ओर से आनंद नेमान पुलिस अधीक्षक सभी सीमाचौकी निरीक्षक एवं भारत की ओर से सशस्त्र सीमा बल के रवि खन्ना उप कमांडेंट, नीरज आदि उपस्थित रहे।