Saturday, 06 January 2018 4:12 pm
Sadique Shaikh
सिद्धार्थनगर कार्यालय। एस० एस ०बी० 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की हरिबंशपुर बीओपी के जवानों ने समवाय कमांडर जितेन्द्र कुमार ठाकुर, निरीक्षक के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को अवैध रूप से नेपाल जा रही 04 साइकिल, 900किग्रा० चावल पकड़ा गया। साइकिल से बृहस्पतिवार रात तस्कर 900 किग्रा० चावल लाद कर अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे थे। लेकिन सीमा पर तैनात एसएसबी की एक टोली जो सीमा पर नाका कर रही थी एसएसबी की टोली की नजर इन पर पड़ी और फौरन ही उन्होंने पिलर संख्या 540(31) के पास उपरोक्त सामान पकड़ लिया। पकड़े गए सामान की कीमत 28,500 रूपये आंकी गई है। जिसे कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। कमांडेंट जनार्दन प्रसाद ने बताया कि सीमाई क्षेत्र में अवैध रूप से सीमा के आर पार होने वाली तस्करी को रोकने के लिए एस०एस०बी० सदैव तत्पर है।इसीक्रम में एस० एस ०बी० 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की नरकुल बीओपी के जवानों ने शुक्रवार को अवैध रूप से भारत से नेपाल जा रही 03 साइकिल एवं 95 साडीयो के साथ तस्करो को भी धर दबोचा। साइकिल से शुक्रवार दोपहर तस्कर 95 साड़ियो के साथ अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे थे। लेकिन सीमा पर तैनात एसएसबी की एक टोली जो सीमा पर गस्त कर रही थी एसएसबी की टोली की नजर इन पर पड़ी और फौरन ही उन्होंने पिलर संख्या 548(43) के पास तस्करो को भी धर दबोचा। पकड़े गए सामान की कीमत 22,000 रूपये आंकी गई है। जिसे कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़े गए व्यक्तियो के नाम चिरंजीत घोष, अंकुर नाथ, अभिजीत दास है जो भारत के नार्थ 24परगना(पं०बं०) जिले के गईघाट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के निवासी हैं।