Saturday, 20 January 2018 6:30 pm
Nawaz Shearwani
यूपी बोर्ड परीक्षा मे इस बार नही चलेगा नकल
फरवरी में शुरू होने वाले यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए डीआईओएस ने पांच सचल टीमों का गठन किया। एक टीम में पांच सदस्य होंगे। टीम परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण करेंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए पांच सचल दल में इस बार शिक्षा विभाग और डायट के उप प्राचार्य को शामिल किया गया है। हर टीम में एक-एक प्रभारी, राजकीय विद्यालयों के चार शिक्षक और दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। पहली टीम में डीआईओएस प्रभारी होंगे और इनके साथ राजकीय स्कूल के शिक्षक देवेंद्र सिंह, उर्मिला सिंह, जितेंद्र कुमार गौड़, प्रीती शुक्ला होंगी। दूसरी टीम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक ओम दत्त सिंह को प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ डायट के प्रवक्ता जय प्रकाश ओझा, प्रवक्ता पवन मिश्रा, राजकीय स्कूल की महिला शिक्षक प्रियंका और कादम्बिनी शामिल हैं।
तीसरी टीम का प्रभारी सह जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश नारायण सिंह को बनाया गया है। इनके साथ राजकीय स्कूल के धनंजय सिंह, सुरेश कुमार शाह, अलका दुबे और अंजू सिंह को रखा गया है। चौथी टीम का प्रभारी बेसिक शिक्षाधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी को बनाया गया है। इनके साथ शिवशंकर मल्ल, बीईओ अविनाश सिंह को शामिल किया गया है। पांचवीं टीम का प्रभारी डायट के उप प्राचार्य जयप्रकाश को बनाया गया है। इनके साथ डायट के शिक्षक प्रवीण नायक, वंदना शुक्ला, अजय शुक्ला और मनोरमा रानी रहेंगी।
तीन कंट्रोल रूम बनाए गए
बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर नकल होने या फिर समस्या के समाधान की सूचना के लिए तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज (0551-2334706), जिलाधिकारी आवास (0551-2334706), जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (9919716027, 9454747722) में बने कंट्रोल रूम से सूचनाएं दी और ली जा सकती हैं।