Sunday, 18 March 2018 4:50 pm
admin
जंडियाला गुरु 18 मार्च (सुखचैन सिंह) पंजाब सरकार द्वारा नशे को रोकने व इसको खत्म करने के लिए सारे पंजाब हर शहर हर गांव हर मोहले में 20 व्यक्तियो का एक डेपो बना कर पंजाब नशा मुक्त पंजाब किया जाएगा ।आज जंडियाला गुर नगर काउंसलर कमेटी में नशे को खत्म करने के लिए जागरूक कैप लगाया गया इस मे मूख्य तौर पर एस एस पी परमपाल सिंह ने पहुच कर बताया कि पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन सरकार की तरफ से ड्रग एब्यूज प्रिवेंशन ऑफिसर (DAPO ) बना कर और पुलिस प्रशाशन ने मिलकर एक नए तरीके के साथ नशे को खत्म करने के लिए यह मुहिम चलाई है इस मे अमृतसर दिहाती में लगभग 850 गांव आते है इन हरेक गांव में से लगभग 20 व्यक्तियों का एक डेपो बनेगा जिसमे एक्स आर्मी ,एक्स टीचर ,एक्स तसिलदार, एक्स पटवारी और सूझवान व्यक्तियों को चुना जाएगा । ऐसा करने से जिले में लगभग 24 हजार डेपो के सदस्य बनाए जाएंगे और यह डेपो 24 लाख की गिनती में लोगो को हमारे साथ जोड़ेंगे जो नशा बेचने वालों के विरुद्ध जागरूता पैदा करने,नशे में फंसे लोगों की पहचान करके उनको नशा मुक्त केंद्र में भेजेगे।और पुंजब में जो क्राइम हो रहा है उस पर भी रोक लगेगी जैसे कि युवक नशा करके चेन सगणेचीग ,लूट की वारदातों पर रोक लगेगी और हमारा समाज पहले की नशा मुक्त पंजाब बनेगा।
नशा भी एक बीमारी है इस बीमारी को हम सब लोग मिलकर जड़ से खत्म करेगे जब हम 20 जा 30 आदमी इकठे होकर नशा बेचने वाले के खिलाफ पुलिस के पास जाएगे तो उसमें कोई भी किसी भी पार्टी का लीडर बीच मे नही आएगा फिर पुलिस आप के साथ चलकर करवाई करेगी और अब सबी राजनीतिक लोग इकठे होकर नशे का बाई काट करो और नशे को राजनीति में ना लेकर आओ । बड़ी बात एस एस पी अमृतसर दिहती पुलिस ने तीन दी में 11हजार डेपो बनाकर सबसे ऊपर है ।इस कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि जैसे 84 के आतंकवाद को खत्म किया था इसी तरह इस नशे को भी खत्म करेगे जिससे नोजवानो की जिंदगियां बर्बाद होने से बचेगी और वह आगे बढेगे ।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमनिदर सिंह गांव खटकड़कलां में 23 तारिक के दिन को नशे के खिलाफ कसम उठाएगे और सारे पंजाब के लोग अपने अपने शहरों ,गांवो में एक साथ कसम उठाएंगे ।इस मौके पर एस एस पी को सम्मानित किया गया नगर काउंसलर पूर्व प्रधान राजकुमार मल्होत्रा ,डी एस पी गुरप्रताप सिंह सहोता ,नगर काउंसलर प्रधान ममता ,नैप तसिलदार रमेश शर्मा, अमरजीत , संजीव कुमार लवली ,रणधीर सिंह धीरा , विकासपाल प्रिंस ,भूपिंदर सिंह हैप्पी ,एम सी डिंपल ,चरनजीत टीटो,निर्मल सिंह लहौरिया ,रिंकू ढोट ,संदीप ग्रोवर ,संजीव चोपड़ा,चौकी इंचार्ज लखबीर सिंह , ए एस आई नरेश शर्मा,कश्मीर सिंह आदि हाजिर थे