Wednesday, 26 December 2018 05:15 pm
चौधरी अदनान
अमेठी, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95 वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों में ‘‘सुशासन दिवस’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा ब्लाक परिसरों मे पेंशन वितरण, राशन कार्ड वितरण, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के कैम्प का आयोजन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भागीदारी की और योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिसमें सभी ब्लाकों में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन के आवेदन प्राप्त हुए। सुशासन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सुशासन दिवस का प्रमुख उद्देश्य यह है कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को मिले तभी सुशासन दिवस मनाने का उद्देश्य पूर्ण होगा। सुशासन का वास्तविक अर्थ यह है कि किसी भी कार्य को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि खुले में रह रहे लोगों के लिये रैन बसेरा, अलाव जलाने की व्यवस्था व कम्बल आदि की सहायता उपलब्ध करायी जाये जिससे ठण्ड के कारण किसी भी व्यक्ति को हानि न पहुंचे।
(रिपोर्ट-आदित्य बरनवाल)