Monday, 05 November 2018 12:24
G.A Siddiqui
निज़ाम अंसारी
पिछले लगभग दो महीने पहले कस्बा शोहरतगढ़ में आधा दर्जन आधार कार्ड सेंटरों पर कस्बा सहित तहसील अंतर्गत सैंकड़ों गाओं के लोग अपनी आवश्यकतानुसार नया आधार और जन्मतिथि और पता बदलवाते थे फिर अचानक से कस्बे में चल रहे आधार कॉर्ड सेंटर बन्द हो गए हैं जिससे क्षेत्र के लोगों और खासतौर पर छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है लोग आधार बनवाने और नाम पता बदलवाने के लिए दुकानदारों के चक्कर लगा रहे हैं उन्हें जवाब नहीं मिल पा रहा है कहाँ जाएं कि उनका आधार बन जाये ।जब इस मामले में जानकारी इकट्ठा की गई तो पता चला कि आधार अथॉरिटी भारत सरकार ने प्राइवेट तौर पर चल रहे सारे सेंटरों को बंद कर दिया गया और सरकारी तौर पर घोषणा की गई कि अब आधार कार्ड बैंक परिसर और डाक खाने पर बनेगा जनता में खुशी जागी की अब उनका दो सौ रुपया बच जाएगा लेकिन जनता क्या जाने आधार कार्ड का खेल संवाददाता ने कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक, पूर्वांचल ग्रामीण बैंक , पंजाब नेशनल बैंक और डाकखाना पर पता किया तो कहीं भी आधार कार्ड बनाता कोई दिखा नहीं लोगों में आधार कार्ड बनवाने के चिमी गोईय्यां चल रहा है गड़ाकुल निवासी जमाल अपने पांच बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है जब से बम्बई से आये हैं आधार कार्ड को लेकर पूछताछ चल रहा है कस्बे के समाज सेवी इज़हार हुसैन इस मामले को लेकर काफी गंम्भीर दिखे और लोगों के साथ मीटिंग कर कहा कि जनपद में शोहरतगढ़ कस्बा अपना अलग मुकाम रखता है और दुख की बात है कि यहां एक भी आधार कार्ड सेंटर नहीं है उन्होंने जिले के डी एम कुणाल सिलकु से जनहित से जुड़े इस मामले में हस्तक्षेप कर शीघ्र ही आधार कार्ड सेंटर बैंक परिसर व डाकखाने पर खुलवाने की मांग की है उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो जनता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी