Sunday, 06 November 2016 12:45 pm
admin
बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पंकज यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 131 केंद्र बनाए जाएंगे।
डीएम ने दिए दिशा-निर्देश
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों को केन्द्र बनाया जाए, लेकिन कोई डिबार व अद्योमानक स्कूल परीक्षा केंद्र कतई नहीं बनना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा यह बताने पर कि प्रति केंद्र 300 से 1200 तक परीक्षार्थी रखे जाते हैं। इस पर डीएम ने केंद्रवार आवंटित छात्रों की संख्या की सूची एसडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसडीएम परीक्षार्थी की संख्या के अनुकूल उस परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर समीक्षा करेेंगे और उनकी संस्तुति पर परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित की जाएगी।
मानकयुक्त विद्यालय ही केंद्र बनाए जाएं
डीएम ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरुप मानकयुक्त विद्यालय ही परीक्षा केंद्र के लिए चयनित किए जाएं। केंद्रों की आम छवि भी अच्छी हो। बैठक में सीडीओ शिवसहाय अवस्थी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।