Wednesday, 28 March 2018 5:47
G.A Siddiqui
सिद्धार्थनगर28 मार्च।जनपद स्तरीय पोषण समिति की बैठक जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देष दिया कि शबरी योजनान्तर्गत 0-3 वर्ष के कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों को आनलाइन ट्रेकिंग करा ले। जनपद में कुल 96 अतिकुपोषित गांव गोद लिये गये है। गोद लिये राजस्व ग्राम के अधिकारियों द्वारा वेसलाइन सर्वे करा लिया जाये। जनपद में 48 अधिकारियों द्वारा 96 राजस्व गांव में गोद लिये गये ग्रामों को माह अप्रैल तक कुपोषण से मुक्त किया जाना है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने षासन के निर्देषानुसार माह फरवरी की बेसलाइन सवे, प्रगति रिपोर्ट प्रतिमाह सम्बन्धित गोद लिये राजस्व गांव के अधिकारी द्वारा राज्य पोषण मिषन की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। इस हेतु यूजर आई.डी.और पासवर्ड उपलब्ध कराया जा चुका है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त सी.डी.पी.ओ.को निर्देष दिया कि अतिकुपोषित बच्चों को एन.आर.सी.में भर्ती कराये जाने हेतु निर्देष दिया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, पी.डी.सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.क. चैधरी, डा. प्रषान्त अस्थाना, डा.ए.के.राय, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजबहादुर मौर्य, प्र.जिला सूचना अधिकारी आषुतोष पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला प्रोबेषन अधिकारी सतीष चन्द्र, समस्त सी.डी.पी.ओ. तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।