Thursday, 26 April 2018 4:55 pm
admin
सिद्धार्थनगर। सड़क, पानी, बिजली की समस्या के साथ कुपोषण एक बेहद गंभीर समस्या है।इसका रोकथाम यदि समय से नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ी खराब हो जायेगी।उक्त बातें ब्लाक मुख्यालय के सभाकक्ष में क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुये शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी ने कही। श्री त्रिपाठी ने कहा कि सिद्धार्थनगर जनपद देश के अति पिछड़े जिलों में शामिल है। यहां 6300 बच्चे बाल विकास परियोजना के आंकड़े के मुताबिक कुपोषित है। मानवी संवेदना के आधार पर इस समस्या से निपटने के लिये कारगर लड़ाई लड़ना होगा। समाज में ऐसे अनेक परिवार है जिनके पास आवास और शौचालय बनवाने के लिये भूमि नहीं है। ऐसे लोगो को चिन्हित करके सरकारी अधिकारी उन्हें भूमि उपलब्ध कराये। गेंहू की खरीद में अनियमितता व्याप्त है। लोकतंत्र में योजनाओ के प्रचार-प्रसार का विशेष महत्त्व है। जेई/एईएस की रोकथाम के लिये टीका लगवाया जाय। सांसद जगदंबिका पाल के प्रतिनिधि राजमणिपाण्डेय ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभागों के अध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि के न उपस्थित रहने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाई करने के लिये कहा।