Friday, 11 November 2016 2:45 pm
admin
नवाज़ शेरवानी
गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को शिक्षा शास्त्र विभाग से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर कुलपति की धर्मपत्नी प्रोफेसर मधु कुमार ने रैली का स्वागत किया और रैली में शामिल होकर छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। रैली को कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर छात्र - छात्राओं को संबोधित करते कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नारा दिया था हमारा भारत स्वच्छ भारत उनके इस नारे पर अमल करते हुए विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिक्षाशास्त्र के छात्रों ने आज स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली है। इस रैली से युवाओं में यह संदेश जाएगा कि वह अपने शहर और विश्वविद्यालय को स्वच्छ रखें। प्रोफ़ेसर अशोक कुमार ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। देश में स्वच्छता रहेगी तो लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। कुलपति ने शिक्षा संकाय के शिक्षकों और छात्र- छात्राओं को इस आयोजन के लिए बधाई दी। स्वच्छता जागरूकता रैली शिक्षा शास्त्र विभाग से निकलकर दिग्विजय नाथ एल टी कॉलेज, आरटीओ, कलावीथिका ,विश्व विद्यालय मुख्य द्वार ,जिलाधिकारी आवास होते हुए वापस शिक्षा शास्त्र विभाग महाराणा प्रताप परिसर में आकर समाप्त हुई। स्वच्छता जागरुकता रैलीे की समाप्ति पर बीएड प्रभारी प्रोफ़ेसर शोभा गौड़ ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर शैलजा सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर सुधीर कुमार, मुख्य नियंता प्रोफेसर सतीश पांडे, प्रोफेसर एन पी भोक्ता, प्रोफेसर सुमित्रा सिंह, प्रोफेसर उदय सिंह ,डॉक्टर धर्म व्रत तिवारी, प्रोफ़ेसर सरिता पांडे, प्रोफ़ेसर सुनीता दूबे, प्रोफेसर सुषमा पांडेय सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।