Sunday, 20 May 2018 4:55 pm
admin
सिद्धार्थनगर कार्यालय। कृषि उद्यम स्वावलम्बी योजना के तहत जिले के 14 विकास खण्डो में 14 वन स्टाप शाप खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जहां एक ही छत के नीचे किसानो को कृषि निवेश, बीज, रसायनिक दवाएं, जैविक खाद, बर्मी कम्पोस्ट, जैविक कीटनाशक, मृदा परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ लघु कृषि यंत्रो को किराये पर मुहैया कराया जाना है। इस परियोजना के लिए चार लाख रूपये की धनराशि प्रस्तावित है।