Saturday, 15 September 2018 12:10
G.A Siddiqui
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़,सिद्धार्थ नगर। साइकिल पर सामान लादकर एक गाँव से दूसरे गाँव फेरी लगाकर अपने परिवार का मुश्किल से गुजारा कर रहे गरीबों को एस एस बी बी ओ पी धनौरा के कमांडेंट के द्वारा तीन फेरी वालों का सामान जब्त करने की कार्यवाही से उनका परिवार व बच्चे रो रहे हैं कि काश कोई उनकी मदद कर देता तो उनकी रोजी रोटी पटरी पर आ जाती
छ बेटी के बाद एक बेटा जो अभी हाल ही में फेरी मैन मंगरे के यहां हुवा था पूरा परिवार खुश था मोहल्ले वालों और अपने मित्रों को खाना खिलाया और आज ठीक दो महीने बाद बीते वृहस्पतिवार को कपसिहवा गाँव में फेरी के दौरान एस एस बी कमाण्डेन्ट ने मंगरे , फेरी मैन अब्दुल्लाह व मोहनकोला गाँव के पिंगल को रोक कर उनसे आधार कार्ड मांगा गया संयोग से तीनों में से किसी के पास आधार कार्ड या पहचान से संबंधित दस्तावेज न होने के कारण तीनों फेरी वालों का सामान सीज कर दिया जिनमें से दो फेरी वाले कस्बा शोहरतगढ़ के गांधी नगर वार्ड व आर्य नगर वार्ड के निवासी थे ।
पैंतालीस वर्षीय अब्दुल्लाह की कुल जमा पूंजी सात हजार रुपये की थी उस माल की बिक्री के पश्चात हुवे मुनाफे से उसका परिवार चलता था अब्दुल्ला का एक कमरे का गिरा पड़ा मकान है जिसमें वह अपने नाबालिग बच्चों के साथ रहता है और वही एक मात्र परिवार में कमाने वाला है साथ ही साथ मोहनकोला के पिंगल की कुल जमा पूंजी
बारह हजार रुपये की थी वह भी बहुत गरीब व्यक्ति था उक्त तीनों फेरी वालों को मिलाकर लगभग चालीस हज़ार रुपये का माल सीज किया गया ।
फेरी वालों ने बताया कि हमने बहुत सिफारिश की लेकिन हमारी बातों को नहीं सुना गया हममें से किसी के पास आधार कार्ड नहीं थे लेकिन हम लोग काप्सिहवा गाँव में थे जिनके अगल बगल के गाँव वाले हमें अच्छी तरह से जानते पहचानते थे उन गाओं में हमारे कुछ बंधे हुवे ग्राहक भी हैं लेकिन अफसोस हमारी नहीं सुनी गई और न ही कोई मदत के लिए आया।