Sunday, 16 September 2018 5:45 pm
Usman Khan जगदीशपुर-अमेठी, न्याय पंचायत सरेसर के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में मॉडल पी. एस. रामपुर नौडाड़ का चयन मॉडल स्कूल बनाने के लिए हुआ था परंतु इस स्कूल की दुर्दशा जस की तस बनी हुई है अभी तक पुरानी किताबें ही पढ़ाई जा रही हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा दी गई जानकारी से ज्ञात हुआ कि हालत पहले से ज्यादा बदतर हो गई है। जानकारी में यह भी ज्ञात हुआ कि स्कूल तो है लेकिन पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है और बच्चों के बैठने के लिए बेंच भी नहीं है। स्कूल का नाम तो मॉडल कर दिया गया लेकिन मॉडल स्कूल जैसी कोई भी सुविधा नहीं है। अप्रैल माह में चयनित हुए अध्यापक व अध्यापिका की अभी तक स्कूल में नियुक्ति नहीं हुई है।
बच्चों के अभिभावकों की नजरें इस तरफ लगी हुई हैं कि शायद शिक्षा विभाग के अधिकारी इस स्कूल की सुध लें जिससे स्कूल की स्थिति में सुधार हो और हमारे बच्चों को सही शिक्षा मिल सके।