Monday, 17 September 2018 5:48
G.A Siddiqui
अरसद खान
शिक्षक नेता बनने के बाद पढ़ाने की जरुरत नहीं है छात्र अपने आप पढ़ लेंगे ।सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति तमाम तरह की कोशिश करती रहती है। जिससे शिक्षा में सुधार हो सके । मगर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता सरकार के दावों को फेल करने में कोई कसर छोड़ने में पीछे नहीं हटते।
प्राथमिक शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर के पदाधिकारीगण अपने-अपने विद्यालय में न जाकर पूरे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में कार्यालय सहायकों यानी बाबुओ के कुर्सी और मेज पर अनावश्यक रूप से बैठ कर दिन भर धमाचौकड़ी मचाते है,और कार्यालय के कार्य मे बाधा भी पहुंचा रहे हैं, सम्बंधित अधिकारी उनके इस प्रकार के कृत्यों से अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं।बावजूद इसके ये नेता अपने विद्द्यालय में बच्चों को पढ़ाने के बजाये कार्यालय में दिनभर बैठ कर सरकाऱ की मंशा को ठेंगा दिखा रहे है। ऐसे में शिक्षक नेताओं इस कृत्य से विभाग के कर्मचारी अपने को असहज महसूस करते हैं जिससे विभाग के कार्य में बाधा उतपन्न होती है साथ ही मासूम नौनिहालो के भविष्य के साथ खिलवाड़। दिन भर शिक्षक नेताओ की कार्यालय में धमाचौकड़ी से कर्मचारी भी ऊब चुके हैं, मगर अपने को असहज महसूस करते हुए चुप रहना ही बेहतर समझते हैं।