Thursday, 25 October 2018 04.05
Arshad Khan
अरसद खान
सिद्धार्थनगर। मदरसा शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय, प्रदेश और जनपदीय स्तरीय तेज तर्रार शिक्षक संघ के नेताओं का आगमन होगा। सिद्धार्थनगर में भी अब किसी भी आधुनिक शिक्षक के साथ अन्याय नही होगा ।आधुनीकीकरण शिक्षकों की बैठक 29 अक्टूबर दिन सोमवार को जिला मुख्यालय सिद्धार्थ नगर में आयोजित की गई है। उक्त आशय की जानकारी जिला प्रभारी व प्रवकता अतीउल्लाह खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा है कि आधुनीकीकरण योजना के अन्तर्गत शिक्षकों का हाल बदहाल है पिछले कई वर्षों से केन्द्र सरकार द्वारा मानदेय न दिया जाना एक गम्भीर विषय है।जिससे शिक्षकों का परिवार बदहाल जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं।श्री खान ने बताया कि जबसे केन्द्र और राज्य में भाजपा सत्ता में आयी शिर्फ जाँच का बहाना बनाया है।जबकि ये मदरसों के साथ सौतेला व्यवहार है जाँच के नाम पर शिक्षकों को परेशान कर मानदेय न देना एक साज़िश मालूम होता है जबकि ऐसा कोई आदेश नहीं है कि तीन तीन साल काम कर रहे शिक्षकों को उनका मेंहनताना न दिया जाये।इसी संबन्ध में प्रदेश संघ के पदाधिकारी प्रदेश से लेकर केन्द्र तक आला अधिकारियों और संबन्धित मंत्रियों से कई बार मिल चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है।श्री खान ने ये भी बताया कि प्रदेश संघ के मास प्रवक्तता इब्राहिम अंसारी बारबंकी,सुहेल अख्तर बाराबंकी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सिकंदर बाबा बहराइच,गोण्डा के जिला अध्यक्ष मोंहसिन खान,मोहम्मद मुस्तकीम अम्बेडकर नगर,विनोद श्रीवास्तव व कलीमुल्लाह महराजगंज,इरफान खान जिला अध्यक्ष गोरखपुर बैठक में शामिल होने सिद्धार्थ नगर आ रहे हैं।बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार होगा,साथ ही इसके निराकरण के लिये रणनीति पर विचार किया जायेगा।