Monday, 29 October 2018 8:46
G.A Siddiqui
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2018 परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित होनी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार 44135 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हो गए हैं. इनमें शैक्षिक अर्हता पूरी न होने और एक से अधिक आवेदन पर निरस्तीकरण शामिल है. जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्तर पर 34,455 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं, वहीं उच्च प्राथमिक स्तर में 9680 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं.
बता दें यूपी टीईटी 2018 यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर तक चली थी. इसके बाद ऑनलाइन फीस पे करने की तारीख दो दिन बढ़ाई गई. जानकारी के अनुसार यूपी-टीईटी की परीक्षा के लिए इस साल करीब 22.77 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया. 2011 से यूपीटीईटी की परीक्षा शुरू हुई है और इस साल सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया है।