Monday, 29 October 2018 6:13
G.A Siddiqui
arsad khan
सोमवार को मदरसा आधुनीकीकरण शिक्षकों की बैठक सम्पन्न।
*बैठक सम्पन्न के बाद समस्यओं को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से हुए रूबरू।
सिद्धार्थनगर । मदरसा आधुनीकीकरण शिक्षकों की बैठक सोमवार को जिला मुख्यालय स्थिति विकास भवन परिसर में आयोजित की गई । बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश संघ के मास के प्रवक्ता जनाब इब्राहिम अंसारी का शिक्षको द्वारा जोररदार स्वागत किया गया । बैठक में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के प्रवक्ता श्री अंसारी ने कहा कि किसी भी शिक्षक के साथ कोई अहित नही होगी । और न ही किसी प्रकार का शोषण होगा । जल्द ही बकाया मानदेय आप के खाते में आने वाला है । अब आप को आप का प्रबंधक परेशान नही कर पाएंगे । उन्होंने बैठक में लोगों को आगाह किया कि आने वाले समय मे लखनऊ और दिल्ली में समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन होने वाला है । उसमे जिले के समस्त शिक्षको की उपस्थित अनिवार्य है । बैठक सम्पन्न के बाद समस्यओं को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय से रूबरू हुए, और शिक्षकों के हित मे विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। अल्पसंख्यक अधिकारी श्री पांडेय ने आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की समस्या का निस्तारण करने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।
मास के जिला प्रभारी व प्रवकता अतीउल्लाह खान ने बैठक को संचालन करते हुए कहा कि मदरसों में काम करने वाले आधुनीकीकरण योजना के अन्तर्गत शिक्षकों का हाल बदहाल है । पिछले कई वर्षों से केन्द्र सरकार द्वारा मानदेय न दिया जाना एक गम्भीर विषय है। जिससे शिक्षकों का परिवार बदहाल जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं। खान ने बताया कि जबसे केन्द्र और राज्य में भाजपा सत्ता में आयी सिर्फ जाँच का बहाना बनाया है। जबकि ये मदरसों के साथ सौतेला व्यवहार है । इसी संबन्ध में प्रदेश संघ के पदाधिकारी प्रदेश से लेकर केन्द्र तक आला अधिकारियों और संबन्धित मंत्रियों से कई बार मिल चुके हैं लेकिन समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है।
सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष।
बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने परदेश संघ के मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के प्रवक्ता की अध्यक्षता में अतीउल्लाह खान को जिलाध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने एकसुर होकर सहमति जताई। ततपश्चात बैठक में मौजूद सभी शिक्षकों ने अतीउल्लाह खान का तालियों से स्वागत किया।
इस अवसर पर आफताब अहमद मास के प्रदेश महासचिव , सुहेल अख्तर सचिव , उबेद खान जिला सचिव गोंडा ने भी सम्बबोधि किया। उक्त बैठक में शिक्षक अरसद खान, फैसल सईद , अजीजुन्नीशा , डॉक्टर फकरुद्दीन , अब्दुल लतीफ , अब्दुल रकीब खान ,सुनील सिंह सैनी ,सुरेंद्र कुमार ,नदीम अहमद सहित आदि सैकड़ों मदरसा शिक्षक मौजूद रहे ।