सिद्धार्थनगर। मीना मंच वीडियो वारयल मामले में अब तक नही हुई कर्रवाई Tuesday, 19 March 2019 5:28G.A Siddiquiअरसद खान। सिद्धार्थनगर। मीना मंच में बालिकाओं को प्रशिक्षण के नाम पर अश्लीलता का वीडियो वायरल होने के बाद जाँच का केंद्र विन्दु वहाँ मौजूद जिम्म्मेदारों पर कार्यवाही के बजाय वीडियो वायरल कर्ता की तरफ रुख का मोड़ा जाना समझ से परे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर द्वारा आयोजित मीना मंच के सुगमकर्ता अध्यापिकाओं के प्रशिक्षण में मूल उद्देश्यों से हटकर देश के कर्णधार शिक्षकों ने प्रशिक्षण में ऐसा कार्य किया जिसमें भारतीय सभ्यता संस्कृति को दागदार कर दिया था। हालांकि तीन दिवसीय प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी की देखरेख मे प्रशिक्षक एवं सह समन्यवयक शीलेन्द्र कुमार मिश्र, एवं जीशान खलील के नेतृत्व में सम्पन्न कराये गये प्रशिक्षण में मॉड्यूल से हटकर सांस्कृतिक परम्परा को तार तार किया गया। वीडियो वायरल होने से गठित जांच टीम लीपापोती करने की जुगत में लगी हुई है। जिम्म्मेदारों को बचाने की जुगत में वीडियो वायरल करने की जाँच की जा रही है, जबकि किसके संरक्षण में अश्लील गाने पर डांस किया जा रहा था, जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिये। हालांकि जांच टीम गठित हुई है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात जिम्मेदार कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं। अब सवाल यह है कि जब वीडियो अपने आपमे एक प्रत्यक्ष प्रमाण है, तो जांच क्यों? ऐसे में विभागीय जिम्मेदार कार्यक्रम में मौजूद जिम्मेदारों को बचाने की जुगत में लगा है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। अयोजिय प्रशिक्षण में मूल उद्देश्यों पर प्रशिक्षण देने के बजाए प्रशिक्षकों द्वारा महिला अध्यापिकाओं से पूरे दिन फिल्मी गानों की धुन पर नृत्य कराकर खूब मनोरंजन किया गया जिससे देश के सभ्य समाज के कर्णधार शिक्षक समाज की गरिमा तार-तार हो गयी। सूत्रों की मानें तो वित्तीय सत्र के समाप्ति पर प्रशिक्षण हेतु आए हुए सारे धन के बंदरबांट हेतु ये प्रशिक्षण चलाय गया, वह भी सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए। इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह ने बताया कि जांच बीईओ उस्का व शोहरतगढ़ को सौंपी गई है, और जाँच रिपोर्ट को एक सप्ताह में सौंपने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी। Share News 1297 Views