Thursday, 19 March 2020 7:26
G.A Siddiqui
सिद्धार्थनगर। लोक सभा के शून्य प्रहार में डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने बे मौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से हुए जान माल के नुकसान को सदन में उठते हुए कहाँ बेमौसम बारिश एवम ओला गिरने से अबतक लगभग 4 लाख हेक्टेयर फसलों का नुकसान हो चुका है। केवल उत्तर प्रदेश में किसानों का 255 करोड़ की फसलों पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। इसमें किसानों की सब्जी की फसल का 90 प्रतिशत, गेंहू की फसल का 60 प्रतिशत एवम सरसो की फसल का 70 प्रतिशत का नुकसान हुआ है इतना ही नही बेमौसम बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगो की मौत भी हो चुकी है। किसानों की भरपाई के लिए भारत सरकार से मांग करता हूँ कि एक केंद्रीय दल बनाकर भेजा जाय जिससे किसानों के नुकसान सही आंकलन कर राज्यो को अतिरिक्त धनराशि दे कर उनकी भरपाई किया जा सके।