Thursday, 20 August 2020 5:46
Abdullah Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
लेखपाल पर होगी कार्यवाही
"दैनिक विस्तार" की खबर का असर
बांसी। मिठ्वल विकासखंड के जीवा गांव में एक नाबालिग लड़के की संपत्ति हड़पने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार अरुण वर्मा ने लेखपाल की ओर से करवाए गए फर्जी वरासत को नाबालिक सूरज प्रजापति के पक्ष में स्टे देते हुए तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक किसी भी खरीदी बिक्री पर रोक लगा दिया है। तहसीलदार के आदेश को खतौनी पर दर्ज करवा कर खतौनी को उपनिबंधक बांसी को सौंप दिया गया है जिससे तत्काल प्रभाव से सूरज प्रजापति की संपत्ति अब कोई नहीं बेंच सकता है। तक संबंध में तहसीलदार अरुण वर्मा ने बताया कि इस मामले में दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें इस प्रकरण में 14 अगस्त 2020 को ही राजस्व निरीक्षक ने आदेश दिया उसी दिन रजिस्टर मालिकाना में नाम दर्ज हो गया। इसी तारीख में कंप्यूटर द्वारा खतौनी में चढ़ाकर इसे डिजिटल कर दिया गया और आरोपी लेखपाल निज ग्राहक खोज कर पूरी प्रॉपर्टी बेचने के लिए स्टाम्प पेपर पर लिखा पढ़ी भी करवा दी। लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने इस मामले में लेखपाल की चाल को कामयाब नहीं होने दिया। गांव के लोगों ने जीवा से हटाते हुए सस्पेंड करते हुए कार्यवाही की मांग करते किया है। साथ ही कहां है अगर इसकी निष्पक्षता पूर्वक जांच की जाए तो निश्चित है भू माफिया के एक नए गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।