Monday, 13 February 2017 10:00 PM
Nawaz Shearwani
संतकबीरनगर- कोटेदारो पर सप्लाई विभाग की मेहरबानी का नतीजा आज कल कुछ ज्यादे ही नजर आ रहा है जिसके बल पर कोटेदारो द्वारा गरीबो के लिए आवंटित की जाने वाली केरोसिन की मात्रा में जमकर धांधली की जा रही है जिसपर शिकायत के बाबजूद भी सम्बन्धित महकमा कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है ! आपको बता दें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए शासन द्वारा बढाये गए तेल की मात्रा को कोटेदार पात्रो में न वितरित कर उसे सीधे ब्लैक कर दे रहे है ! बताते चले कि ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़े हुए तेल कि मात्रा के हिसाब से प्रति कार्ड धारको को ढाई लीटर मिटटी तेल बांटने के बजाय अभी भी कोटेदारो द्वारा ग्रामीणों को मात्र एक लीटर तेल ही दिया जा रहा है जबकि शहरी क्षेत्र मेंहदावल के कार्ड धारको को तीन लीटर नौ सौ ग्राम की बजाय मात्र ढाई लीटर मिटटी का तेल प्रतिकार्ड वितरित किया जा रहा है ! जिले के लगभग सभी गांवों और शहरी क्षेत्रो में बंटने वाले तेल की मात्रा में कटौती कर बचे हुए तेल के कालाबाजारी के के जरिये कोटेदार मोती मलाई कमा रहे है जिसमे कहैं न कहीं से सम्बन्धित महकमे की संलिप्तता जाहिर होती नजर आ रही है !