Friday, 02 June 2017 03:03 PM
admin
आज AIMIM के पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद एवं जिलाध्यक्ष हामिद हुसैन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिजनौर में हुए रेप के विरोध में अपर जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर को मेमोरंडम सौंपा।
मेमोरंडम में निम्न बिन्दुएं दर्शायी गयी-
1- हिन्दू वाहिनी के लोग गौ-रक्षा के नाम पर दलितों और मुसलमानों की हत्याएं कर रहें हैं।
2- बुलंदशहर हाईवे पर चार मुस्लिम महिलाओं से बलात्कार कर उनके परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी, चार लोगों को ज़ख़्मी कर दिया । जिनकी गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हुई।
3- पूरे प्रदेश में रमजान के पाक महीने में रात 12 बजे तक नमाज़ होती है , नमाज़ पढ़कर वापस घर को जाने वाले लोगों की टोपी देखकर हत्याएं की जा रही हैं , उनको सुरक्षा प्रदान किया जाय।
4- बालात्कार, लूट चरम सीमा पर है ।
5- बिजनौर में रोज़ेदार महिला के साथ जी०आर०पी० पुलिस के जवान ने बलात्कार किया, उसका थाने के अंदर पूरा सम्मान किया जा रहा है। सम्मान देने वाले पुलिसकर्मियों को दण्डित किया जाय।
6- सिद्धार्थनगर जनपद में कई जगहों पर बलात्कार हुआ है जिसपर न कोई गिरफ़्तारी और न ही एफ०आई०आर० दर्ज हुई।
7- सिद्धार्थनगर के बनरही गाँव में एक 85 वर्ष के बुज़ुर्ग मुसलमान को जान से मार दिया गया , दूसरे को जख्मी हालत में छोड़ा गया यह समझ कर की मर गया , जिसमें पुलिस निष्क्रीय है।
8- उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में स्लॉटर का लाइसेन्स जारी किया जाय एवं बंद स्लॉटर हाउस को खोला जाय।
अतः उपरोक्त घटनाओं में दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय । प्रदेश में हो रहे मुसलमानों और दलितों की हत्याएं रोकी जाय। गौ-रक्षकों को कानून हाथ में लेने से रोका जाए, वरना मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) प्रदेश के सभी जनपदों में विरोध प्रदर्शन करेगी। उसके बाद प्रदेश के राजधानी को भी घेरेगी।
मेमोरंडम देने के दौरान हाजी अली अहमद, हामिद हुसैन, मो०शोएब , सादिक़ अहमद , आदिल अहमद ,मो०रफीक़, रियाज़ अहमद, निशात अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।