Tuesday, 01 August 2017 08:23 PM
Nawaz Shearwani
गोरखपुर । जनपद में आज सातवें दिन शिक्षामित्रों का आंदोलन जारी रहा । 19 ब्लाक संसाधन केंद्रों पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र व आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदर्शनकर शिक्षामित्रों की रोज़ी रोटी बरकरार रखने की अपील उत्तर प्रदेश सरकार से की गई । प्रशासन की धौंस से काफ़ी शिक्षामित्रों ने बीआरसी के बगल में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और जब तक शिक्षामित्रों को वाजिब हक़ नहीं मिल जाता तब तक शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा ।खोराबार ब्लाक के शिक्षामित्र बीआरसी के बगल में प्रदर्शन किए । इस दौरान सभा को संबोधित करते ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने सरकार के दमनकारी रवैये से दुख प्रगट किया कि आज प्रशासन हमें कहीं अपनी बात करने के लिए बैठने नहीं दिया जा रहा है । चोरों, डकैतों की तरह इधर उधर मारे मारे फ़िर रहे हैं । प्रदेश में सरकार के तरफ़ से रविवार को हुए संगठन के साथ वार्ता में वादाखिलाफ़ी किया गया । हम भिखारी नहीं कि दस हज़ार मानदेय पर काम करे । हमें समाज में मान सम्मान के साथ जीने दिया जाय । सोमवार को भी संगठन के पदाधिकारियों से मा0 मुख्यमंत्री जी से वार्ता हो रही है ।
इस दौरान बेचन सिंह ,सुशील कुमार सिंह , रामदयाल यादव, परशुराम ,साहब यादव, सत्यनारायन, विनोद यादव, विनोद विश्वकर्मा ,विनोद पासवान , इम्तियाज अली , अनिल ,लालधर निषाद, चित्ररेखा, सुभद्रा, संतोष जायसवाल ,रामशीला, बिजय, भोला, अनिल शर्मा , पुष्पा देवी आदि उपस्थित रहे ।