Friday, 29 September 2017 05:00 PM
admin
मुंबई में रेलवे फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों के मरने की खबर है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये घटना मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे अफवाह की वजह से ये भगदड़ मची। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जबरदस्त भीड़ और अफवाह की वजह से ये भगदड़ मची है।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य में जुट गए हैं। घायलों को नजदीक के केईएम अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की अफवाह के बाद ये भगदड़ मची है। सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन को जोड़ने वाले पुल पर सुबह 9 से 11 के बीच हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं।
रेलवे के पब्लिक रिलेशन डायरेक्ट जनरल ए सक्सेना ने पुष्टि की है कि लोगों के फिसलने के चलते ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में हैं और वे जल्द हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच सकते हैं। बता दें कि उनके रेलमंत्री बनने के बाद ये पहला बड़ा हादसा है। इससे पहले लगातार रेल हादसों की वजह से रेलवे के पूर्व मंत्री सुरेश प्रभु को अपने इस्तीफे की पेशकश करनी पड़ गई थी।