Sunday, 15 October 2017 04:08 PM
admin
सिद्धार्थनगर कार्यालय। रविवार की सुबह बाइक से नौगढ़ आ रहे महिला प्रधान पुत्र को उसका थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोंकर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप सें घायल हो गया। इलाज के दौरान 34 वर्षीय राकेश जायसवाल की मौत हो गयी। मृतक खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम महुई नानकार निवासी स्व0 मिठाई लाल की पत्नी चन्द्रावती देवी का पुत्र बताया जाता है। और वह गांव की प्रधान भी है। मृतक के पास तीन छोटे छोटे बच्चे बताये जाते है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल की बहन को रविवार की भोर में सांप ने डंस लिया था। उसे लेकर परिजन पहले ही सिद्धार्थनगर आ गये थे। राकेश उसे देखने बाइक से सिद्धार्थनगर आ रहा था। अभी वह नौगढ़- धानी मार्ग पर ग्राम बेलसड़ के पास पहुंचा था कि अचानक पीछे से आ रहे आरजे 05-जीए-3184 ने ट्रक ने ठोंकर मार दी। ठांकर के बाद वह गंभीर रुप से घायल हो गया। राकेश तो घटना स्थल पर ही अचेत देखकर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां राकेश की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उसे उपचार के ले जाते समय ही उसकी रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस ने राकेश के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में उस्का थानाध्यक्ष से वार्ता की गयी तो उन्होने बताया कि यह घटना बृजमनगंज थाना क्षेत्र में हुआ है। बृजमनगंज थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय से दूरभाष पर वार्ता करने के बाद उन्होने कहा कि मुझे घटना की सूचना मिली है। मैं टीईटी परीक्षा में हूं। तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल ट्रक चालक गाड़ी सहित फरार बताया जाता है।