Sunday, 29 October 2017 05:32 PM
admin
सिद्धार्थनगर कार्यालय। चिल्हिया थाना क्षेत्र की इस्लामुन्निशा पत्नी बरसाती उम्र 50 वर्ष ग्रामसभा बर्डपुर नं0 13 टोला सिसहनिया ने आवेदन किया कि मेरे गांव के कुछ मनचले लोग मेरे बेटे को प्रतिशोधी भावना से बहला फुसलाकर 17.8.2017 को बाढ़ देखने ले गये जिसका नाम सुभाष पुत्र भूलन उम्र 35 वर्ष, बिफई पुत्र रामचन्दर उम्र 45 वर्ष, सकरे पुत्र साधू उम्र 18 वर्ष, सहाबुद्दीन पुत्र मो0 उमर यह चारो लोग ग्रामसभा गायघाट टोला दुबौलिया के पश्चिम नदी में बड़ा पुल के किनारे जहां सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा था वही ले गये। और मेरे लड़के मृतक सहमत पुत्र बरसाती से मोबाइल हाथ की घड़ी पांच हजार रूपये पैसे आदि लेकर बाढ़ के पानी में धकेल दिये। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। यह खबर सुनने के बाद हम जवान बेटे के मरने की खबर सुनकर बेहाल हो गयी। गांव के चन्द दुश्मनी की साजिश में दबाव देकर थाने में प्रार्थना पत्र नही दिये और न ही पोस्टमार्टम करवाने दिये। लाश को गांव वाले दबाव में दफना दिये। ऐसी स्थिति को देखते हुए इस्लामुन्निशा पत्नी बरसाती ने न्यायालय की शरण ली जिसके परिप्रेक्ष्य मे ंन्यायालय ने एसडीएम शोहरतगढ़ को आदेशित किया कि कब्र से लाश को निकलवाकर पीएम कराया जाय। जिसके परिप्रेक्ष्य में एसडीएम शोहरतगढ़ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चिल्हिया पुलिस ने लाश को कब्र से निकालकर पीएम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पर्दा उठ सकेगा।