Friday, 16 February 2018 05:22 PM
Sadique Shaikh
सिद्धार्थनगर कार्यालय। गौतम बुद्ध की भूमि सिद्धार्थनगर के (बांसी) माघ मेला परिसर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया गया। इस दौरान कवियो और शायरो तथा उपस्थित लोगों में जहरीली हवा फैलने से लगभग 250 लोग आई फ्लू के शिकार हो गये। यह कैसे हुआ यह निश्चित तौर पर जांच का विषय है। आये थे मुशायरे कहने और सुनने और आंख की बीमारी लेकर लौटे अपने घर।
कवि सम्मेलन का संचालन डॉ० ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक ने किया। इस दौरान प्रोफेसर सोम ठाकुर, डॉ० राजकुमार रंजन (आगरा), डॉ० अक्स वारसी (कुशीनगर), तरन्नुम कानपुरी, डॉ० रामकृष्ण लाल जगमग (बस्ती), रुखसार बलरामपुरी, मंजू प्रीति (लखनऊ), नन्दजी नंदा (बिहार), सतीश आर्य छन्दकार (गोण्डा), ब्रह्मदेव शास्त्री, पंकज, जमाल कुद्दूशी (इटवा), राकेश त्रिपाठी गंवार, डॉ० सुशील सागर, रत्नेश चतुर्वेदी रतन, जुनैद बस्तवी, संघशील झलक, पंकज सिद्धार्थ आदि कवि एवं शायर उपस्थित रहे।
माघ मेले में हुए कवि सम्मेलन मे फैली जहरीली हवा से मुशायरा सुनने आए लोगो को आई फ्लू हो गया। जिसमें एसडीएम बांसी ,नगरपालिका बांसी चेयरमैन समेत 250 लोग इसकी चपेट में आ गये। देश भर के जाने माने शायर व कवि मुशायरे मे हिस्सा लेने आये थे। प्रोफेसर सोम ठाकुर तथा तरन्नुम कानपुरी रुखसार बलरामपुरी सहित दर्जनों कवि व शायर को भी हुआ आईफ्लू।