Saturday, 06 June 2020 7:30
G.A Siddiqui
शैलेंद्र पंडित
बांसी/खेसरहा। पंचवटी मॉडल पर वृक्षारोपण, इकोनॉमिक डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में पंचवटी मॉडल पर खेसरहा ब्लॉक के मेहनुआ ग्राम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। पंचवटी मॉडल के अंतर्गत पीपल, बरगद, बेल, अशोक, आंवला आदि पौधों को लगाया गया। समाजसेवी एवं संस्था के प्रबंधक कमलेश मणि त्रिपाठी ने सभी पौधों के औषधीय गुणों एवं उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने वृक्षारोपण के दौरान लोगों को बताया की पेड़ पौधों से हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहता है। हम सभी प्राणियों को पेड़ पौधों से स्वच्छ हवाएं एवं ऑक्सीजन मिलता है प्रकृति में पर्याप्त मात्रा में वृक्षों के होने से वर्षा का मानसून भी समय से आता है। पेड़ पौधों को बाँधो के किनारे लगाने से मिट्टी का कटाव भी कम हो जाता है इसलिए हम सभी को कम से कम एक एक पौधा प्रति वर्ष अवश्य लगाना चाहिए। संस्था के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के समाजसेवी योगेश मणि ने लोगों को कोरोना वायरस से सम्बंधित बचाव सम्बन्धी उपाय बताये तथा मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए। त्रिपाठी ने उक्त अवसर पर महेंद्र मणि शुभम एडवोकेट रत्नेश मिश्र चिराग योगेश बाबा श्याम कन्नौजिया अहमद हुसेन हरीश मिश्र शिवम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।