Saturday, 06 June 2020 7:34
G.A Siddiqui
शैलेन्द्र पंडित
बांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के 48वें जन्मदिवस व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा,आम,भिलोय,पाकड़ छायादार,फलदार 5 दर्जन वृक्षों का रोपण किया।इस दौरान हि.यु.वा.जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि हरे भरे वृक्ष हमारे गांव शहर को तमाम बीमारियों से निजात दिलाते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाता है जिससे हम सभी स्वस्थ्य रहते हैं।वृक्ष समृद्धिशाली का प्रतीक होता है। पर्यावरण ही हमारा जीवन है इनकी रक्षा सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है,और गांव गांव में वृक्षारोपण हर आम जनमानस को स्वयं करना चाहिए।आज से वृक्षारोपण के अभियान की शुरआत हो रही है आगे भी निरन्तर भारी पैमाने पर हम सभी भाजपा व हि.यु.वा.के कार्यकर्तागण गांव गांव शहर शहर में वृक्षारोपण का अभियान चलाएंगे।वृक्षारोपण कोई भी करे लेकिन उसकी देखभाल सबकी जिम्मेदारी है यह बेहद आवश्यक है यदि देखभाल नहीं करेंगे तो वृक्षारोपण व्यर्थ हो जायेगा।इसलिये वृक्ष लगाने के साथ उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।इस दौरान भाजपा मिठवल मंडल अध्यक्ष रमेशधर द्विवेदी,बाबा मुक्तिनाथ तिवारी,डुमारियागंज विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रभारी रामआसरे गुप्ता,विष्णु गिरी,गणेश मिश्रा,दिलीप चौरसिया,हरिश्चन्द्र यादव सहित आदि भाजपा, हि.यु.वा.के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।