Thursday, 06 August 2020 8:18
G.A Siddiqui
सनम फडनिस*
मुम्बई में आंधी बारिश और तूफान से बड़ी आफत, कई इलाकों में रेड अलर्ट।
मुम्बई। मुम्बई में हो रहे लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी भर जाने के कारण जीवन अस्तव्यस्त होगया है । कई इलाकों में पानी भर गया है ।लोगों की गाड़ियां अटकी पड़ी है। जिसके वजह से ट्रैफिक जाम लगा रहा है। बारिश भी लगातार हो रही है,मुम्बई थाने पालघर में रेड अलर्ट जारी किया गया है लगातार हाई अलर्ट का अनाउंस किया जा रहा है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने मुम्बई में गुरुवार को भी आंधी और तेज़ बारिश की आशंका जताई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुम्बई और आस पास के इलाकों में हो रही ज़ोर दार बारिश की स्थिति का जायेजा लिया उन्होंने ऑफिसर्स को बिल्कुल सतर्क और तय्यार रहने के लिए निर्देश दिए हैं साथ ही जानता से भी अपील किया है कि घरों से बाहर न निकलें ।
मुम्बई में दादर रोड पर और मुम्बई गोवा रोड पर भारी बारिश होने के कारण भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।कुर्ला,सांताक्रुज दादर भायखला मुंब्रा माहिम और तमाम इलाकों में पानी भर गया है । जिससे लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
*दैनिक विस्तार मुम्बई*